 
                









बीकानेर ,कमला कॉलोनी स्थित गीता मंदिर प्रांगण में श्री सतीश कुमार खत्रीजी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय संरक्षक सूर्यवंशी प्रेम चंद अनेजा, महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमला अनेजा तथा समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने अपने अपने विचार रखे, बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन के संकल्प नंबर 1 जो कि पूरे देश के अरोड़ा/खत्री/भाटिया/सूद/खुखरायण समाज के प्रत्येक व्यक्ति को संंगठन से जोड़ने एवं समाज को एकजुट करने और राजनैतिक चेतना जागृत करने के लिएआगामी रविवार दिनांक 01-08-21 को सुबह 11 बजे पवनपुरी स्थित शिव शक्ति मंदिर में बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया आज की बैठक का संचालन श्री मतीज्योति वधवा(रंजना) ने अपने चिर परिचित अंदाज मे शुरू किया
सफलता के पंख हौसलों की उडा़न पंजाबी समाज की
यही पहचान एवं समापन भी
विश्व बन्धुत्व औऱ उसके कल्याण की भावना के साथ पंजाबी समाज सूरज के तेज व चांद सी चमक रखता है और इसी पवित्र भावनाओं के तेज से विश्व चमकाना चाहता है इस अवसर पर समाजसेवी पूज्यनीय श्री युत हरभगवान जीअनेजा ने सदस्यों को अपने आशीर्वाद से धन्य किया इस अवसर पर संंगठन के लिए समर्पण भाव से स्वेच्छा से मौहल्ला कमेटी में कार्य करने के लिए–
श्री मती सरोज देवी खत्री
श्री हिमांशु मदान
श्री लक्ष्मण सतीजा
इस बैठक में निम्नलिखित प्रबुद्धजनों ने अपनी उपस्थिति देकर उपरोक्त विचारों पर अपनीं सहमति जताई ।
श्री अनिल पाहुजा
श्री नरेन्द्र कुमार खत्री
श्री सुभाष चंद्र अनेजा
श्री जगदीश चंद्र अनेजा
श्री राजेंद्र पाहूजा
श्री किसन अनेजा
श्री राजेन्द्र अनेजा
श्री सुभाष चन्द्र चिचड़ा
श्री जगदीश चंद्र वधवा
श्री लक्ष्मण सतीजा
श्री नारायण अनेजा(नारू)
श्री अनुज अनेजा
श्री हिमांशु मदान
श्री ऋषि अनेजा
 


 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        