Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद को लेकर ऑनलाइन जारी हुए सभी 70 हजार टोकन का भौतिक सत्यापन होगा। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद मामले में गलत ऑनलाइन गिरदावरी दर्ज करने की शिकायतों को अत्यंत गंभीर मानते हुए गिरदावरी का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन किये जाने के निर्देश सभी उपखंड अधिकारियों को दिए हैं।

गिरदावरी कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरूद्ध होगी कार्रवाई
जिला कलेक्टर वृष्णि ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि वे मूंगफली खरीद को लेकर ऑनलाइन जारी हुए सभी 70 हजार टोकन का भौतिक सत्यापन करवाएं। साथ ही इसकी स्पष्ट रिपोर्ट मय खुद की टिप्पणी के भिजवाने के निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर ने सभी एसडीएम को गिरदावरी कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाये जाने के संबंध में भी अपनी अनुशंसा भिजवाने के निर्देश दिए हैं।

एसडीएम को प्रस्तुत करें शिकायत,तत्काल कार्रवाई होगी
जिला कलेक्टर ने बताया कि कोई भी व्यक्ति गिरदावरी से संबंधित शिकायत संबंधित एसडीएम को प्रस्तुत करें, शिकायत पर तत्काल कार्रवाई होगी। जिला कलेक्टर ने बताया कि अब तक जो शिकायतें प्राप्त हुई हैं उनमें से कोलायत, खाजूवाला, लूणकरणसर, नोखा, हदां और श्री डूंगरगढ़ समेत 6 तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त हो गई है।सर्वाधिक शिकायत नोखा और श्री डूंगरगढ़ तहसील से मिली है।

Author