
बीकानेर,हजरत इमाम हुसैन की याद में गुरुवार की शाम को शहर में अलम का जुलूस निकला। अलम की जियारत के लिए अकीदतमंद का सैलाब उमड़ पड़ा। दाऊजी मन्दिर नौगजा पीर बाबा की दरगाह से
से लेकर दो पीर जोशीवाड़ाके पूरे मार्ग में लोग अलम के जुलूस को देखने के लिए खड़े थे। अलम का पहला जुलूस मोहल्ला महावतान से हाजी अब्दुल सत्तार, गुलाम मोहम्मद महावत, सोनू, मोहब्बत, आदिल महावत , अहमद महावत की टीम के द्वारा ढोल ताशों व अखाड़े के साथ निकला।
दूसरा जुलूस कसाई की बारी के अंदर से मुश्ताक भाटी के नेतृत्व में निकला। दोनो जुलूस दरगाह नौ गजा पीर पहुंचे,जहां जियारत के बाद अपने अपने स्थान पर लौट गए। दरगाह के खादिम ने मुल्क में अमन चैन और तरक्की के लिए दुआ की। अलम की जुलूस के बाद रात्रि में मकामी स्थानों पर ताजियों के रोजे निकाले गए। जिन पर मेहन्दी चढ़ाई गई तथा मन्नते मांगी गई। शहर में ताजियों के निर्माण का कार्य जोर शोर से चल रहा है। कलाकार रात दिन ताजियों की साज सज्जा को अंतिम रूप देने में जुटे हुए है। मोहल्ला कमेटियां प्रकाश व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, हलीम, छबील इत्यादि की तैयारियों में जुटी हुई है। शहर में ताजिये शनिवार की शाम निकलेंगे तथा रविवार को पूरे दिन जियारत का दौर चलेगा। शाम को जुलूस निकाला जाएगा। उसी शाम विभिन्न कर्बलाओ में ताजिये गमगीन माहौल में ठण्डे किए जाएंगे। इस अवसर अंजुमन इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष रमजान अली कच्छावा, शाकिर हुसैन चौपदार सहित अन्य ने नौगजा पीर बाबा दरगाह के आगे जुलूस व्यवस्था की कमान संभाली हुई़ थी। अखाड़े के जुलूस में मुईनुद्दीन भिश्ती, मुजफ्फर अली अंसारी, इस्माइल छींपा, शेर मोहम्मद सहित अन्य उस्ताद अपने पट्ठों के साथ करतब दिखाते चल रहे थे।