
बीकानेर,अल मदद वेलफेयर सोसाइटी दीपावली के पावन पर्व के दिनों में आज आगामी दिनों तक सोसाइटी के सेवादार पी,बी,एम अस्पताल बीकानेर में 24 घंटे अपनी सेवायें प्रदान करेंगे ।
फटाको से जलने या अन्य प्रकार से दुर्घटनाग्रस्त होकर पहुँचने वाले मरीजों का इलाज अति शीघ्र हो सके इसमें मरीजो की जांचे या आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाने में हर संभव मदद की जाएगी ।। जिससे मरीज का इलाज समय पर हो सके ।।
सेवा व सहयोग हेतु आज पी बी एम अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार वर्मा जी कार्यालय में अनुमति पत्र सौंपा गया तथा ट्रोमा सेंटर विभागाध्यक्ष कार्यालय में सी एम ओ डॉ एल के कपिल जी को अनुमति पत्र सौंपा गया ।।
सेवादार:ताहिर हुसैन, अब्दुल सत्तार, मो जुनैद ख़ान, रमजान अली, इरफान भाटी, अयूब लोदा, विकास सोनी, सद्दाम हुसैन अनीश उस्ता तनवीर खान सोहेल खान मोहम्मद अकरम राव,असलम , राहुल सुथार , आनंद शर्मा , सलमान अंग्रेज इमरान टाक, आसुराम कच्छावा, राजकुमार खड़गावत साथ रहे ।।