Trending Now












जैसलमेर एसीबी की बीकानेर में बड़ी कार्रवाई, वरिष्ठ सहायक को 20 हजार की घूस लेते दबोचा, कृषि अधिकारी की तलाश
बीकानेर। जैसलमेर एसीबी ने बीकानेर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कोलायत कस्बे के बीकमपुर स्थित कार्यालय सहायक कृषि अधिकारी के वरिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। एसीबी टीम के अनुसार घूसखोर आरोपी रविन्द्र कुमार पुत्र सोहनलाल जाटव है जो कि रामपुरा गली नंबर 9 में निवास करता है। आरोपी रविन्द्र कुमार ने जैसलमेर जिले के नाचना की पदम कॉलोनी निवासी विकास कुमार पुत्र ओमप्रकाश से दुकान का लाइसेंस देने की एवज में कुल 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। जिसकी शिकायत परिवादी ने जैसलमेर एसीबी को दर्ज करवाई। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करते हुए सोमवार को बीकमपुर स्थित आरोपी के सरकारी आवास में परिवादी से 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी दुकान बालाजी किसान सेवा केन्द्र के नाम से गांव नाचना में खाद, बिज व कीटनाशक भण्डार की दुकान के लाइसेंस के लिए उसने कृषि विभाग बीकमपुर में वरिष्ठ सहायक रविन्द्र कुमार से संपर्क किया। रविन्द्र कुमार ने दुकान के लाइसेंस के एवज में 30 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग कर रहा है। परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने 16 नवंबर 2021 को गोपनीय रूप से रिश्वत राशि मांग का सत्यापन करवाया जो कि सही पाया गया। सत्यापन में आरोपी रविन्द्र कुमार द्वारा परिवादी से 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग करना व 10 हजार रुपये सत्यापन के समय प्राप्त करना व शेष रिश्वत राशि 20 हजार रुपए बाद में देना तय किया गया। सत्यपान होने के बाद एसीबी ने 24 नवंबर 2021 को आरोपी को ट्रैप करना चाहा मगर आरोपी राजकार्य से बाहर चला गया जिसके कारण ट्रैप की कार्रवाई नहीं हो पाई। उसके बाद एसीबी ने परिवादी से पुन: संपर्क कर सोमवार को ट्रैप का जाल बिछाया और परिवादी से 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते आरोपी रविन्द्र कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने परिवादी के खाद बीज भण्डारण के लाइसेंस जारी कराने से संबंधित मौके से तीन पत्रावलिया आरोपी के कब्जे से बरामद की। एसीबी ने आरोपी रविन्द्र कुमार की कृषि अधिकारी सि.क्षे.वि. ई.गा.न.प. बीकमपुर बीकानेर प्रेमसिंह से फोन से वार्ता करवाई गई जिसमें उसने भी रिश्वत राशि लेने की सहमति जाहिर की। एसीबी के अनुसार प्रेमसिंह फिल्ड में गया हुआ है जिसकी तलाश जारी है। ट्रैप की यह कार्रवाई उप महानिरीक्षक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रेंज कैलाश बिश्नोई के निर्देशन में उप अधीक्षक पुलिस अन्नराज सिंह राजपुरोहित, मुख्य आरक्षक जेठाराम, वरिष्ठ सहायक मुकेश शर्मा, कांस्टेबल संग्राम सिंह, किसनाराम, शिवप्रताप, रघुवीर सिंह, भंवरलाल, शेराराम एवं दो स्वतंत्र गवाह शामिल थे।

Author