Trending Now












बीकानेर,अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा संचालित वैन के माध्यम से गत निर्वाचन में न्यूनतम मतदान वाले केन्द्रों पर जागरूकता की अलख जगाई जाएगी। इन्हें स्वीप रथ के रूप में तैयार किया गया है। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने मंगलवार को इन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को होने वाले चुनाव में प्रत्येक मतदाता तक मतदान का संदेश पहुंचे, इसके मद्देनजर विभिन्न माध्यमों से जागरूकता के प्रयास किए जा रहे हैं। यह वेन भी इस दिशा में उपयोगी साबित होंगे। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने यह वैन मतदाताओं को जागरूक करेगी। वैन में ऑडियो विजुअल माध्यम का उपयोग किया गया है। वैन का फोकस गत चुनावों में कम मतदाता वाले बूथों पर रहेगा। इस दौरान शिक्षा विभाग के स्वीप नोडल अधिकारी सुनील बोड़ा, गोपाल जोशी, हरिहर राजपुरोहित, मोहम्मद आरिफ, सुधीर मिश्रा, अक्षय पात्र के चंपालाल व अन्य लोग उपस्थित थे।

Author