Trending Now




बीकानेर,सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों के शौर्य के साथ ग्रामीण जनजीवन को नजदीक से समझने के लिए अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहरों में रहने वाले छात्रों को देश की सीमा पर गर्मी पर तैनात बीएसएफ के जवानो की दिनचर्या के साथ ग्रामीण जीवन दर्शन करवाने का बीड़ा उठाया है। अनुभूति कार्यक्रम के माध्यम से 40 छात्रों को 19 से 21 मई 2024 तक खाजूवाला से बज्जू तक बॉर्डर के साथ बॉर्डर क्षेत्र के 15 गांवों का जीवन दर्शन करवाया जाएगा। प्रान्त सहमंत्री मोहित जाजड़ा ने बताया कि इससे शहरों में बहुत सारी व्यवस्थाओं और आधुनिकता के साथ जी रहे छात्र ग्रामीण जीवन और जवानो की ड्यूटी को अच्छे से समझ के साथ अनुभव को सांझा कर सकेंगे। विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों से पी.एच.डी. व पी.जी के छात्रों का इसके लिए चयन किया जाएगा। कार्यकर्ताओ ने आज इस कार्यक्रम का पोस्ट लॉन्च किया।

Author