Trending Now

बीकानेर,ख़ुशालदास विश्विद्यालय हनुमानगढ़ ने बीकानेर निवासी अखाराम चौधरी को विद्यावाचस्पति की डिग्री उनके हिंदी विषय पर आधारित शोध कार्य के लिए प्रदान की । डॉ. चौधरी ने अपना शोध कार्य “मधु आचार्य ‘आशावादी’ के उपन्यासों में निरूपित समकालीन युगबोध” विषय पर डॉ. अरविंद कुमार दीक्षित के निर्देशन में पूर्ण किया । इस शोध कार्य के दौरान इन्होंने विभिन्न विश्विद्यालयों में आयोजित सेमिनार में अपने विषय से संबंधित पत्रवाचन किया । इस शोध कार्य के दौरान इनके दो आलेख भी यू.जी.सी. केयर लिस्टेड एवं पीयर रिव्यू पत्रिकाओं में शोध पत्र भी प्रकाशित हुए । डॉ. अखाराम चौधरी वर्तमान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ़ में हिंदी विषय के सहायक आचार्य के रूप में कार्यरत हैं ।

Author