बीकानेर,प्रज्ञालय संस्थान अपने साहित्यिक एवं सृजनात्मक नवाचारों के तहत स्व. नरपतसिहं सांखला स्मृति संस्थान द्वारा माह जनवरी 2023 से एक नव मासिक श्रृंखला ‘आखर उजास’ का साझा आयोजन करने जा रही है। संस्था इस आयोजन के तहत साहित्य की विधागत रचना वाचन, पुस्तक चर्चा, लेखक से संवाद आदि विषयक कार्यक्रम हिन्दी, उर्दू एवं राजस्थानी के रचनाकारों को केन्द्र में रखकर करेगी।
कार्यक्रम के प्रभारी युवा शायर कासिम बीकानेरी एवं वरिष्ठ शिक्षाविद् संजय सांखला ने बताया कि आखर उजास की प्रथम कड़ी आगामी 22 जनवरी, 2023 वार रविवार को दोपहर 11ः30 बजे नागरी भण्डार, सुदर्शन कला दीर्घा में रखी गई है।
काव्य विधा एवं उर्दू भाषा को समर्पित इस प्रथम आखर उजास में नगर के वरिष्ठ शायर जनाब जाकिर अदीब अपनी रचनाओं का वाचन करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार-पत्रकार एवं राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के नई दिल्ली में संयोजक मधु आचार्य आशावादी करेंगे। कार्यक्रम में राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा का सानिध्य रहेगा।
कार्यक्रम में जाकिर अदीब की रचना वाचन उपरांत उस पर विशेषज्ञ टिप्पणी डूंगर महाविद्यालय में उर्दू विभाग की प्रोफेसर डॉ अस्मा मसूद द्वारा की जाएगी। उसके उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यक सहभागियों द्वारा जाकिर अदीब से उनके साहित्य के बारे में सवाल जवाब किए जाएंगे।