बीकानेर,निर्जला एकादशी के अवसर पर विश्व कल्याण की कामना के लिए साले की होली चौक स्थित शिवराजजी किराडू गली में भैरव मंदिर के पास पवन तनय मित्र मंडल के तत्वाधान में अखंड रामचरित्र मानस पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ मंगलवार को प्रातः 10 बजे हुआ तथा इसकी पुर्णाहुति बुधवार शाम को होगी। इस कार्यक्रम में सभी मानस प्रेमी और पाठ मंडलियां अपनी भागीदारी निभाकर अपनी मधुर संगीतयमय वाणी से माहौल को धर्ममय बना रही है।
ज्योतिषाचार्य जुगल किशोर किराड़ू ने बताया कि रामचरित मानस के प्रथम सोपान बाल काण्ड में प्रभु श्रीराम की लीलाओं का वर्णन है, जिसमें बाल रूप मे आदित्य किराड़ू ने प्रभु श्रीराम का बाल स्वरूप धारण किया। इस अवसर पर किशन कुमार किराड़ू, भुरसा किराड़ू, पीडी किराडू, सुशील कुमार, राजू बिस्सा, नवरतन व्यास, राजकिशोर किराड़ू, विनोद किराडू मौजूद रहे।