
बीकानेर ,हिन्दू जागरण मंच बीकानेर की ओर से अखण्ड भारत दिवस का कार्यक्रम स्थानीय पँचमुखा हनुमान मंदिर, रानी बाजार में किया आयोजन हिन्दू जागरण मंच के जोधपुर प्रांत महामंत्री जेठानंद व्यास की अध्यक्षता में किया गया। आज के कार्यक्रम में हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने मुकेश भदानी एवम रूपेश आहूजा के निर्देशन में अखण्ड भारत का चित्र बनाया और उसके चारों ऒर दीपमाला की। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री व्यास ने कहा कि ये देश बंटवारे की विभीषिका को नही भूल सकता ये बंटवारा देश की जनता की भावनाओं के विरुद्ध हुआ है। तत्कालीन सत्ताधीशों ने अपने लाभ के लिये देश को टुकड़े टुकड़े में बांट दिया हम कसम लेते है कि देश को पुनः एकीकृत करेंगे और देश को पुनः परम् वैभव को दिलाएंगे