Trending Now







बीकानेर,अजित फाउण्डेशन जिला स्तरीय स्कूली शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन सुप्रसिद्ध शतरंज प्रशिक्षक शंकरलाल हर्ष, वरिष्ठ शतरंज खिलाड़ी अनिल बोड़ा, युवा चिकित्सक डॉ. प्रवीण प्रजापत एवं युवा शतरंज खिलाड़ी अक्षय व्यास के कर कमलो द्वारा किया गया।

उद्घाटन अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष्यता करते हुए शतरंज खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक शकरलाल हर्ष ने कहा कि वर्तमान में शतरंज खेल में भारत का दबदबा बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। कुछ वर्षों पहले जहां हम विश्व शतरंज रैकिंग में बहुत नीचे पायदान पर थे वहीं आज हम शीर्ष स्थानों में गिने जाते है। उन्होंने कहा कि देष के बालवर्ग को शतरंज खेल से जोड़ने पर उनका सर्वांगीण विकास कर सकते है। शतरंज ही ऐसा खेल है जो हमें जीवन जीने की कला सिखाती है।
सुप्रसिद्ध शतरंज प्रशिक्षक अनिल बोड़ा ने कहा कि शतरंज का सीधा संबंध बच्चे के सर्वांगीण विकास से होता है एवं इसके माध्यम से गणना की प्रवृति भी बढ़ती है। श्री बोड़ा ने इस अवसर पर बच्चों को शतरंज की बारिकियांें के बारे में बताते हुए खेल को लिखना एवं समझने के बारे में बताया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा चिकित्सक डॉ. प्रवीण प्रजापत ने इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए कहा कि शतरंज खेल से हम मानसिक एवं शारीरिक स्वस्थ रह सकते है। इस खेल से हम जीवन में सफल होने का तरीका सीखते है। वर्तमान समय में भागदौड़ के जीवन में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद के लिए भी समय निकालना चाहिए ताकि मानसिक एवं शारीरिक विकास हो सके। ष्
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि युवा शतरंज खिलाड़ी अक्षय व्यास ने कहा कि शतरंज पूर्ण अनुशासन का खेल है जिसमें बुद्धि को प्ररखा जाता है। शतरंज हमें जीवन में आने वाली मुश्किलों को लड़ने हेतु तैयार करता है। उन्होंने अपने बचपन के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि आज भारत में शतरंज के प्रति जो रूझान देखने को मिल रहा है वह पहले कम था। बच्चे शतरंज में अपना भविष्य देख रहे है। जोकि हमारे देष के लिए सुखद अनुभूति है।
अजित फाउण्डेशन के समन्वयक संजय श्रीमाली ने अजित फाउण्डेशन की गतिविधियों पर प्रकाष डालते हुए कहा कि गत 20 वर्षों से संस्था द्वारा स्कूली शतरंज प्रतियोगिता का नियमित आयोजित किया जा रहा है। श्रीमाली ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियागिता से आज शहर में शतरंज का माहौल बना है।
अजित फाउण्डेशन शतरंज प्रतियागिता में दो श्रेणी में प्रतियोगिता आयोजित की गईं। बालक वर्ग में 26 टीमों के 78 खिलाड़ी, बालिका वर्ग में 6 टीमों के 18 खिलाड़ी ने हिस्सा लिया। आज बालक वर्ग में 3 राउण्ड एवं बालिका वर्ग में 2 राउण्ड खेले गये।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक भानू आचार्य, कपील पंवार, शुभम पुरोहित, कल प्रतियोगिता के अन्य राउण्ड खेले जाएगें।
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह 31 दिसम्बर 2024 को सायं 4ः30 बजे अजित फाउण्डेशन सभागार में आयोजित होगा। इस अवसर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों के साथ-साथ जितने भी प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया उन सब को सांतवना पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

Author