Trending Now












बीकानेर.नाल. नाल गांव में मंगलवार सुबह चली गोली से लोग सहम गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कारतूस का खोल बरामद किया। नाल सीआइ विक्रमसिंह चारण ने बताया कि मंगलवार सुबह नाल गांव िस्थत रामदेव मंदिर की दीवार पर आकर एक गोली लगी, जिससे ग्रामीण सहम गए। पुलिस टीम ने मौके से गोली का खोल बरामद कर जांच की। जांच में पता चला कि यह कारतूस प्रतिबंधित है। एयरफोर्स के अधिकारियों से संपर्क किया, तब हकीकत सामने आई। जांच में पता चला कि एयरफोर्स के सुरक्षाकर्मी की गलती से गोली चल गई थी। मंगलवार सुबह सुरक्षाकर्मी अपनी बंदूक की सफाई कर रहा था। तभी गलती से ट्रिगर दब गया और गोली चल गई। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। एयरफोर्स के सुरक्षाकर्मी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।

चार स्तर पर हो रही है जांच
पूरे प्रकरण की जांच चार स्तर पर हो रही है। नाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं एयरफोर्स की जोधपुर इंटेलिजेंस एवं सूरतगढ़ से एयरफोर्स पुलिस के अधिकारी भी जांच करने पहुंचे हैं। इस बारे में सुरक्षाकर्मी व अधिकारियों के बयान लिए गए हैं। एयरफोर्स नाल ने भी जांच शुरू की है।

Author