Trending Now












जयपुर/बीकानेर, जल संसाधन विभाग एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना बीकानेर का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल श्री भंवर जी पुरोहित एवं श्री यतेंद्र सिंह जी चौहान के नेतृत्व में विभाग में डिजिटल ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज किए जाने के आदेशों के विरुद्ध जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत को ज्ञापन सौपकर विभाग में मोबाइल एप के माध्यम से लागू की गई उपस्थिति सिस्टम में कई तकनीकी खामियां व विभागीय परिस्थितियों के मद्देनजर इसे तत्काल बंद करवाकर पूर्व की भांति हाजरी रजिस्टर से ही उपस्थिति जारी रखने का निवेदन किया ।
यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा अवगत करवाया गया कि बिना किसी राजकीय नीति के सिर्फ जल संसाधन विभाग के कार्मिकों के लिए इस ऑनलाइन अटेंडेंट सिस्टम को लागू करना कतई न्यायोचित नही है । जबकि जल संसाधन विभाग की तो कार्य प्रकति भी भिन्न है! यहा नहरी रेगुलेशन, फ्लड नियंत्रण, साइट निरीक्षण समेत तमाम ऐसे आवश्यक कार्य होते है जिनमे 24 घण्टे कार्य करना होता है , जिस कारण इनके सुगम संचालन के लिए ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम कारगर नही है ।
मंत्री महोदय श्री सुरेश रावत ने यूनियन प्रतिनिधियों को इसे स्थिगित करने आश्ववासन दिया है । इसके अतरिक्त विभाग में समयबद्ध पदोन्नति करने एवं विभाग में चल रहीं e-फाइल में 5 G नेटवर्क लागू करने हेतु भी निवेदन किया गया। प्रतिनिधिमंडल में इंदिरा गांधी नहर परियोजना से श्री भंवर जी अध्यक्ष हितेश अजमानी, महामंत्री गुरविंदर सिंह राजूपाल,सुखदेव सिंह ,मोहित खोइया तथा जल संसाधन विभाग की ओर से श्री यतेंद्र सिंह चौहान, सुभाष चन्द्र छीपा एवं रविंद्र खंडेलवाल उपस्थित थे।

Author