Trending Now

­

बीकानेर,बीकानेर जिले की वार्षिक निरीक्षण के लिए आए एडीजी अनिल पालीवाल ने आज दूसरे दिन पुलिस लाइन का निरीक्षण किया और जवानों के साथ संपर्क सभा में जवानों से वार्ता की। वहीं सदर थाना सभागार में उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग कर अपराध नियंत्रण की कार्रवाई का फीडबैक लिया।एडीजी अनिल पालीवाल ने कहा कि तकनीकी विकास के साथ अपराधों में भी तकनीक का उपयोग बढ़ा है। साइबर क्राइम पुलिस के लिए बड़ी कि चुनोती है लेकिन पुलिस भी तकनीकी रूप से तैयार होकर अपराधियों को पकड़ने का काम कर रही है। जहां एक और साइबर थाने खोले गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ अन्य राज्यों की पुलिस से भी कोऑर्डिनेशन कर साइबर अपराध को रोक लगाने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस के लिए एआई भी बड़ी चुनौती है उसे निपटने को लेकर भी पुलिस के अधिकारी अलग-अलग योजनाएं बना रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से सर्विलांस केमरे और ऐप्स को लेकर पीएचक्यू व सुरक्षा एजेंसिया काम कर रही है। बीकानेर जिले से भी कई प्रस्ताव मिले हैं जिन्हें पीएचक्यू लेवल पर भेजा जाएगा और आने वाले दिनों में इसके लिए बजट भी जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों ना हो पुलिस की पकड़ से ज्यादा दिन तक दूर नहीं रह सकता।

Author