बीकानेर,बाल संत श्रीछैल बिहारी महाराज के सानिध्य में 15 प्रदेशों में निरंतर पर्यावरण संवर्धन हितार्थ संदेश के साथ ब्रह्मलीन संत पदमाराम कुलरिया एवं सुथार समाज के समाजसेवियों को समर्पित 100000 लाख पौधवितरण सेवाकार्य द्वारा पर्यावरण संवर्धन संरक्षण हेतु भव्य पौधावितरण अभियान चलाया जा रहा है.”मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान बीकानेर एवम ब्रह्मलीन संत पदमाराम जी कुलरिया ओर सुथार समाज के समाज सेवियों को समर्पित 100000 लाख पौधा वितरण महायात्रा के तहत “पदम ग्रुप आफ कंपनीज डायरेक्टर कानाराम शंकर धर्म कुलरिया ओर भामाशाह नवरत्न धामू कुलदीप धामू”रतनलाल बुलाकीराम चुयल के रामप्रताप, कुंदनराम,
लक्ष्मणराम नवरतन आसदेव, रामलाल श्रवण कुमार आसदेव’ प्रदीप माकङ गिरधारी लाल हरिकिशन नागल और नितेश आसदेव के” संयुक्त तत्वाधान में 100000 पौधा वितरण अभियान यात्रा जारी है…पर्यावरण संवर्धन संरक्षण संदेश के साथ बालसंत श्रीछैल बिहारी जी महाराज के द्वारा अनेकों स्कूल कॉलेज मंदिर वैवाहिक पंडालों में सरकारी कार्यालय आदि प्रतिष्ठानों में नित्य प्रतिदिन स्कूलों में विभिन्न प्रकार के सैकड़ों पौधों का वितरण हो रहा हे।.. संस्थान संरक्षक हरिकिशन नागल ने बताया..कि उपरोक्त पर्यावरण संवर्धन हितार्थ आज बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज द्वारा मोहता चौक स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं 100 पौधों का वितरण किया गया… संस्थान के संरक्षक पीईईओ हरिकिशन नागल ने बताया.. कि वही दुसरी और आज भीनाशहर रामदेव कॉलोनी मैं बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज पवनकुमार भोजक मिलन गहलोत और सुरेंद्र कुमार डागा अह्रम अकैडमी सचिव द्वारा स्कूल में 25वीं सालगिरह पर्यावरण दिवस के रूप में मनाए जाने के तहत एकेडमी के बालक बालिकाओं को 100 फूलों के विभिन्न पौधे राजस्थान पत्राका के हरियालो राजस्थान अभियान के तहत स्कुल के शिक्षक और विधार्थियों को वितरित किए गए.. तत्पश्चात मीराबाई दौरे पर बाल संत श्रीछैलबिहारी महाराज के सानिध्य में पर्यावरणविद समाजसेवी मिलन गहलोत सुरेंद्र कुमार डागा द्वारा 25 पौधों का पौधरोपण किया गया..