
बीकानेर,दंतौर, दंतौर गौण मंडी की समस्याओं पर कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व निदेशक एवं सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई द्वारा कृषि उपज मंडी समिति खाजूवाला के सचिव नवीन भादू के ध्यानाकर्षण एवं मुख्यमंत्री सहित कृषि मंत्री को लिखे पत्र के पश्चात सचिव नवीन भादू ने अपने आश्वासन के बाद बुधवार को गौण मण्डी का निरीक्षण किया, गोदारा के साथ सहायक सचिव जाकिर खान भी साथ थे। इस अवसर पर धान मंडी प्रांगण में कृषि उपज मंडी खाजूवाला के सचिव नवीन गोदारा एवं जाकिर खान का व्यापार मंडल दंतौर की ओर से व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल भादू ने साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर लेखराम गढ़वाल, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप करनानी, भीखाराम जाखड़, सत्यनारायण गोदारा, खेराज राम, मौलवी याकूब खान, शंकर लाल, नंदकिशोर तोषनीवाल, राकेश खोड, प्रहलाद राय, साबिर खान सहित समस्त व्यापारी गण उपस्थित रहे। व्यापारियों की मांग को देखते हुए सचिन गोदारा ने धान मंडी प्रांगण में चारदीवारी करने, कवर्ड टीन शेड, प्लेटफॉर्म, लाइट और पानी की सुचारू सुविधा, सैंपल लैब, चौकीदार सहित अन्य सभी मांगों को पूर्ण करने का उचित आश्वासन दिया है।