Trending Now












बीकानेर, संयुक्त निदेशक (कृषि) कैलाश चौधरी गुरुवार को लूणकनसर में उवर्रक आदान विक्रेताओं के निरीक्षण पर रहे। वहीं, सहायक निदेशक अमर सिंह ने कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत और महेन्द्र प्रताप के साथ नोखा क्षेत्र में उर्वरक वितरण की स्थिति का जायजा लिया। बीकानेर में उर्वरक वितरण का निरीक्षण कृषि अधिकारी राजूराम व ओम प्रकाश तर्ड की टीम ने किया। संयुक्त निदेशक (कृषि) चौधरी ने बताया कि जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशों के क्रम में उवर्रक विक्रेताओं के आवक व वितरण का निरीक्षण किया जा रहा है। चौधरी ने बताया कि किसानों की मांग के अनुसार उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि किसान अनावश्यक उर्वरक के उपयोग से बचें। अपनी आवश्यकता के अनुसार ही बाजार से उर्वरक खरीदें। उर्वरक खरीदते समय किसान आधार कार्ड, पानी बिल की पर्ची या बिजली का बिल दिखा करके ही उर्वरक प्राप्त करें। चौधरी ने कहा कि सप्लायर आपूर्ति की सूचना कृषि विभाग को समय पर दें जिससे आपूर्ति के समय कृषि पर्यवेक्षक का उपस्थित रहना सुनिश्चित किया जा सके व विभागीय अधिकारी की उपस्थिति में ही उर्वरक वितरण सुनिश्चित करें। उर्वरक कालाबाजारी की स्थिति किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी बिना वजह निर्धारित से अधिक स्टॉक पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जावेगी। ऑनलाइन ऑफलाइन और आधार कार्ड से वितरित स्टॉक का मिलान किया जा रहा है यदि कहीं अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जावेगी। लुनकरनसर टीम के साथ सहायक कृषि अधिकारी मामराज, नोखा के साथ सहायक कृषि अधिकारी राकेश विश्नोई व बीकानेर टीम के साथ रमेश भाम्भू सहायक कृषि अधिकारी भी सहयोग के लिए साथ रहें।

Author