Trending Now




बीकानेर। जोधपुर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी की तरफ से बीकानेर कृषि उपज मंडी की एक   कंपनी ने हेरफेर कर २१.२९ लाख रुपए हड़प लिए। कंपनी ने ना तो बीज भेजे और ना ही रकम लौटाई। पीडि़त कंपनी के मैनेजर के तरफ से अब बासनी थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी गई। थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि रामेश्वर नगर, बासनी निवासी नवनारायण पुत्र गणपतलाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि कंपनी की तरफ से बीकानेर कृषि उपज मंडी में चलने वाली कंपनी मैसर्स संजय ट्रेडिंग को फरवरी २०१९ में ग्वारगम बीज के लिए ऑर्डर दिया था। बदले में ल्यूसिड कंपनी की तरफ से आरोपी कंपनी को २१.२९ लाख रुपए दिए गए, लेकिन आज तक ना तो कंपनी ने बीज भेजे और ना ही रकम लौटाई। बासनी पुलिस ने अब बीकानेर की इस कंपनी के खिलाफ लाखों की धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

Author