Trending Now




बीकानेर, सेठ तोलाराम बाफना स्कूल में शनिवार को कृषि शिक्षा दिवस पर सेमिनार आयोजित किया गया। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस सेमिनार में कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ आई पी सिंह , सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ विमला डुंकवाल, अनुसंधान निदेशालय निदेशक डॉ पी एस शेखावत और जनसंपर्क अधिकारी सतीश सोनी ने विद्यार्थियों को कृषि शिक्षा के विभिन्न आयाओं से अवगत कराया। विश्वविद्यालय के विशेषाधिकारी इंजी विपिन लड्ढा ने बताया की सेमिनार में कृषि विज्ञान में उच्च अध्ययन व अनुसंधान के अलावा रोजगार व उद्यमिता के अवसरों पर व्याख्यान दिये गए। डॉ आई पी सिंह ने कृषि शिक्षा इतिहास व महत्व बताते हुए इनसे जुड़े रोजगार व नौकरीयों के बारें में मार्गदर्शन दिया। डॉ शेखावत ने कृषि उत्पादन व संरक्षण अनुसंधान क्षेत्र की गतिविधियों व अवसरों के बारें में बताया। डॉ विमला डुंकवाल ने सामुदायिक विज्ञान में बढ़ते रुझान और इनसे जुड़े करियर के बारें में बताते हुए गृह विज्ञान की शाखाओं से अवगत कराया। जनसंपर्क अधिकारी सोनी ने कृषि विश्वविद्यालय के संसाधनों और राजस्थान सरकार की कृषि शिक्षा में उपलब्धियों के बारें में बताया। स्कूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी एस वोहरा ने सेमीनार हेतु आभार व्यक्त करते हुए कहा की कृषि शिक्षा और उद्यमिता विकास को अपनाना होगा और किसान को उद्यमी बनना होगा। आज के संदेश और कृषि से जुड़ी जानकारी हम सबके लिए बड़ी उपयोगी सिद्ध होगी और विद्यार्थी 12वीं के बाद बेहतर अवसर तलाश कर सकेंगें।

Author