Trending Now


 

 

बीकानेर,अग्रवाल समाज चेतना समिति स्वतंत्रता दिवस एवं शपथ ग्रहण समारोह दिनांक: 14 अगस्त 2025, को समय: सांय 6:00 बजे अपने द्विवर्षीय सत्र 2025_ 27हेतु आयोजित किया जाएगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत  विमर्श आनंद महाराज, अधिष्ठाता, शिवबाड़ी मठ, बीकानेर। पावन सानिध्य दाता रामेश्वर आनंद महाराज सागर एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, जिंदा शहीद  एमएस बिट्टा, अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय आंतकवाद रोधी संगठन ,दिल्ली एवं विशिष्ट अतिथि विवेक गोयल मुख्य अभियंता आईजीएनपी बीकानेर रहेंगे। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर समारोह में देशभक्ति के अनेक गीत व नाट्य प्रस्तुत किए जाएंगे। नवनिर्वाचित पदाधिकारी, अध्यक्ष प्रमोद कुमार देवड़ा, मंत्री मनीष चौधरी कोषाध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल एवं समस्त मुख्य कार्यकारिणी, महिला इकाई, महिला कार्यकारिणी आदि नई टीम को कर्तव्य एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। स्थान: अग्रवाल भवन ,शिव बाड़ी रोड, जेएनवी, बीकानेर ।

Author