Trending Now




बीकानेर,मुख्यालय भर्ती कार्यालय, जयपुर (राजस्थान) द्वारा सूचित किया जाता है कि वर्ष 2023-24 के लिए भारतीय सेना में भर्ती के लिए होने वाली ऑनलाइन सामान्य परीक्षा (सी०ई०ई० 2023 ) 17 से 26 अप्रैल 2023 तक राजस्थान के नौ शहरो में कई परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी | जिसमें अजमेर, अलवर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जोधपुर, जयपुर, कोटा, सीकर और उदयपुर शहर शामिल है | 17 से 26 अप्रैल को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने ज्वाइन इंडियन आर्मी (जे.आई.ए.) की वेबसाइट पर सफलतापूर्वक पंजीकरण कराया था उनके प्रवेश पत्र इसी वेबसाइट पर भेज दिए गए हैं | उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर लें जिसमे परीक्षा केंद्र का पता है और प्रवेश पत्र मे दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें | ऑनलाइन सामान्य परीक्षा (सी०ई०ई०) का संचालन भारतीय सेना द्वारा इस वर्ष की शुरुआत मे शुरू की गई एक बेहतर भर्ती प्रक्रिया के सफल कार्यान्वयन को दर्शाता है और भारतीय सेना द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के पूर्ण ऑटोमेशन की ओर एक कदम है | मुख्यालय भर्ती कार्यालय ने एस बात पर भी जोर दिया है कि इस तरह का ऑटोमेशन भर्ती प्रक्रिया को भ्रष्टाचार के खिलाफ विश्वसनीय व आसान बनाने की दिशा में एक कदम है और सभी उम्मीदवारों को यह भी हिदायत दी जाती है कि वे किसी भी प्रकार के दलाली के प्रयासों का शिकार न हों, जो उम्मीदवारों को केवल गुमराह करते है | यह भी देखा गया है कि दलाल पहले से सफल उम्मीदवारों के मूल दस्तावेजो पर कब्ज़ा कर लेते हैं और सत्यापन के दौरान जमा करने के लिए भुगतान करने के लिए बाध्य करते है | उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की वे ऐसी दलाली के शिकार होने से बचने के लिए भर्ती के दौरान निजी अकादमियों सहित किसी को भी अपने मूल दस्तावेज न सौपे और एसी किसी भी प्रकार की सूचना स्थानीय पुलिस और सेना भर्ती कार्यालय के कर्मचारियों को दे | ऑनलाइन सामान्य परीक्षा के दौरान इस तरह की दलाली गतिविधियों और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कड़े कदम उठाये गए हैं और स्थानीय पुलिस और सिविल प्रशासन को भी इस कार्य हेतु सहयोजित किया गया है |

Author