Trending Now




बीकानेर,राजस्थान के एकमात्र आवासीय खेल विद्यालय सादुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर में व्याप्त अव्यवस्थाओं के खिलाफ खिलाड़ियों का संघर्ष निरंतर जारी है, आज बिदासर हाउस बीकानेर में राजस्थान सरकार के पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह  भाटी से राजस्थान बास्केटबॉल टीम के पूर्व कप्तान दानवीर सिंह भाटी ने मुलाकात कर सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर ज्ञापन दिया सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में दशकों से व्याप्त अव्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी, भाटी ने बताया कि बीकानेर में स्थित सादुल स्पोर्ट्स स्कूल राजस्थान की एकमात्र आवासीय खेल विद्यालय है जो आज विभाग व सरकार की अनदेखी की वजह से अपने गौरव व अस्मिता को खो चुका है , यहां प्रशिक्षित हो रहे खिलाड़ियों के लिए मूल भूत सुविधाओं में भी वक्त की मांग के अनुसार लंबे समय से कोई ईजाफा नहीं किया जा रहा वहीं सभी खेलो के मैदान भी क्षतिग्रस्त हो रखे हैं। पूर्व कप्तान दानवीर सिंह ने कहा कि इसको लेकर हमने प्रदेश के शिक्षा मंत्री और सरकारी ऊंचे ओहदे पर बैठे अधिकारियों से भी सार्दूल स्पोर्ट्स स्कूल की दशा और दिशा बदलने को लेकर करीब 3 साल से मांग उठा रहे हैं, लेकिन इस पर आज तक प्रभावी सुनवाई नहीं हो पाई। यहां स्वीकृत 12 खेलों में उपकरण पेटे शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष मात्र 01 लाख रूपये दिये जाते है जिससे की खिलाडियों की जरूरत के 25 प्रतिषत उपकरण भी नही आते है।, सभी खेलो के खेल मैदानों की स्थिति जर्जर है, यह खेलने लायक स्थिति में भी नहीं है। खिलाड़ियों के लिए मैस में भोजन का स्तर काफी निम्न है, विगत 15 वर्षो से भोजन भत्ता मात्र 100 रूपए है। यहां एक भी कुक का पद स्वीकृत नहीं है, भोजन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के द्वारा बनाया जाता है। महंगाई का दौर साल-दर-साल बढ़ता जा रहा है लेकिन सार्दूल स्पोट्र्स स्कूल में खिलाड़ियों को किट मनी के नाम पर पिछले चालीस साल से एक हजार रूपए ही देय है। विद्यालय परिसर में हाॅस्टल की स्थिति काफी जर्जर व दयनीय है सभी कमरे टूटे फूटे व उसमें शौचालयों की स्थिति काफी ज्यादा खराब है। विधालय के अंदर वर्षो से संचालित राजकीय स्थाई डिस्पेन्सरी व नियुक्त स्टाॅफ भवन उपलब्ध होने के बावजूद विगत्त कई वर्षो से बन्द है,

इस मौके पर श्री देवी सिंह जी भाटी साहब ने कहा कि वह स्वयं सादुल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी रहे हैं और उस समय पब्लिक स्कूल का गौरव पूरे राजस्थान में अलग ही था, लेकिन आज शिक्षा विभाग की उदासीनता के कारण स्कूल अपना गौरव अस्मिता खो चुकी है, उन्होंने कहा कि वह आज भी मुख्यमंत्री महोदय व शिक्षा मंत्री महोदय को पत्र लिखकर खिलाड़ियों की मूलभूत सुविधाओं को जल्द से जल्द इजाफा करने को कहेंगे, और अगर सरकार सुनवाई नहीं करती है तो वह खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके हक व अधिकार की इस लड़ाई में उनका साथ देंगे, इस मौके पर बीकानेर क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष करण प्रताप सिंह सिसोदिया, मनमोहन सिंह राजवी, सूरज भान सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे

Author