Trending Now












बीकानेर, सेंट जेवियर कैथोलिक चर्च में हुई क्रिसमस की आराधना क्रिसमस डे की पूर्व रात्रि 11:00 बजे आराधना शुरू हुई। राजू थॉमस ने बताया कि फादर टोनी के साथ फादर संदीप थॉमस एवं फादर थॉमस ने बाईबिल का मुख्य पाठ पढ़ा। बाईबिल का प्रथम एवं द्वितीय पाठ क्रमश रजनी लंबा सेलिना डायस ने पढ़ा। फादर डोनी ने बाइबल पाठों के बंद क्रिसमस का मुख्य संदेश दिया । फादर डोनी ने अपने प्रवचन में कहा कि क्रिसमस का पर्व हमें शांति सरलता एवं स्वतंत्रता का संदेश देता है और कोरोना के डर से हमें स्वतंत्र होना है। हमें पूरी सावधानी बरतनी है। और प्रार्थना कर आशा करना है कि यह आने वाला वर्ष में अच्छा अनुभव प्रदान करेगा। एस डी कान्वेंट मिशन सिस्टर सोफिया एंड चैरिटी ट्रस्ट में आराधना विधि को बड़ी भाव पूर्ण तरीके से सजाया। श्रीमती लिजी राजू की अगुवाई में मिस एलिस निर्मला डिसूजा मेरी सजी सीनू सजिन, संगीता जूलियट अनन्या टीना जेफी जोसेफ ने भक्ति में संगीत गाय केविन ने बजाया श्री जितेंद्र हेनरी द्वारा सुंदर गौशाला का निर्माण किया जिसमें सुनील राजेश ने सहयोग किया लालगढ़ एवं पूर्ण पूरी जैसे दूरस्थ स्थानों से अनुयायियों को लाने के लिए जॉनी सैमसंग ने वाहन की व्यवस्था की सचिव जेम्स जोसेफ की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने कॉफी और केक की व्यवस्था की। एवं प्रार्थना के बाद उसे वितरित किया गया अधिक ठंड होने के बाद भी 2 साल से क्रिसमस आराधना के ना होने से इस बार काफी संख्या में अनुयायियों ने भाग लिया। सभी ने कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करते हुए आराधना में भाग लिया। आराधना के बाद सभी ने एक दूसरे को क्रिसमस की मुबारकबाद दी एवं नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

Author