Trending Now












खाजूवाला,रविवार को अचानक सायं 3ः30 बजे छाई काली घटाओं ने लगभग एक घंटा से भी अधिक जमकर बरसा। मुसलाधार बरसात के आगे मण्डी के विकास की पोल खुल गई। गलियां, मौहल्ले, घर सब पानी से लबालब भर गये। पानी निकासी न होने के कारण मण्डीवासी खासे परेशान दिखे लेकिन कोई जनप्रतिनिधि आगे नहीं आया। घरों से पानी निकाल रहे लोगों का कहना था कि वोटों के दिन ही जनप्रतिनिधि दिखते हैं, अब उन्हें हमारे से कोई सरोकार नहीं है। पूरी मण्डी का पानी वार्ड नम्बर 2 गणेश मंदिर के पीछे एकत्रित हो गया है। पूरी स्थिति से उपखण्ड अधिकारी श्योराम को अवगत करवाया गया।

काफी दिनों से धूप-छांव का खेल चल रहा था और रविवार सायं लगभग 3ः30 बजे अचानक आई मुसलाधार बरसात ने पूरी मण्डी को लबालब कर दिया। तेज बरसात ने मण्डी के विकास कार्र्याे की पोल खोल दी। लाखों-करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाने वालों की पोल खुलने से आमजन जनप्रतिनिधियों को कोसते नजर आये, आखिर विकास के नाम पर क्या किया जा रहा है। लाखों-करोड़ों रुपये सरकार के कहा जा रहे हैं। मण्डी में पानी निकासी न होेने के कारण लोगों के घरों में पानी भर गया और मौहल्ले जलमग्न हो गये। जिस गली में देखों पानी ही पानी जमा होने के कारण वाहन लेकर भी निकलना दूभर हो गया। जगह-जगह गड्डे और गन्दगी का आलम होने के कारण वाहन गड्डों में गिरते देखे गये वहीं नालियों की गन्दगी सड़कों पर जमा होने से सब्जी मण्डी, सदर बाजार, रोडवेज बस स्टैण्ड रोड़ पर हालात खतरनाक रहे। अगर गलती से कोई वहां से निकलता हो हालात खराब हो जाते और कब गड्डे में गिर जाये पता नहीं। वार्ड नम्बर 2 गणेश मंदिर और दुर्गा मंदिर आस्था के केन्द्र होने के कारण सैंकड़ों श्रद्धांलु प्रतिदिन मंदिरों में जाते हैं लेकिन पानी निकासी न होने के कारण अक्सर गन्दगी का आलम इस क्षेत्र में रहता है। रविवार को इस क्षेत्र के हालात सबसे ज्यादा खराब थे। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने आजतक पानी निकासी के लिए कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं बनाई अन्यथा ऐसे हालात न होते। वार्ड नम्बर 2 में पूरी मण्डी का गन्दा और बरसाती पानी एकत्रित होता है लेकिन आजतक वोट लेने वालों ने कभी कोई सुनवाई नहीं की और ना ही कोई पुख्ता व्यवस्था के बार में सोचा। नाले के उपर से बंधा टूटने के कारण पूरी मण्डी का पानी पांच घरों के चारों तरफ जमा होने से घर जाने के लिए रास्ता भी बन्द हो गया है। सड़क के बराबर पानी जमा होने के कारण हालात खराब हो रहे हैं। लगभग तीन फिट पानी जमा होने से काफी मकान जलमग्न हो गये हैं। घरों के आगे और पीछे भारी मात्रा में पानी जमा होने से मकान की नींव में पानी जमा होने का खतरा पैदा हो गया है। खाली पडे़ प्लॉट में जमा पानी से चारों ओर सूरसागर बन चुका है। वार्ड नम्बर 2 में लगभग 20 फिट गहरी तथा 10 फिट चौड़ी डिग्गी में भारी मात्रा में पानी जमा होने से आमजन तथा पशुधन के लिए खतरा बन गया वहीं आस-पास के कच्चे मकानों को भयंकर खतरा बना हुआ है। कच्चे मकानों में पानी घुसने से मकान मालिक पानी निकालने को मजबूर हैं तथा वोट लेने वालों को कोसते नजर आये। उनका कहना था कि जब चुनाव होते हैं तो जनप्रतिनिधि दिखते हैं अन्यथा उन्हें आमजन से कोई सरोकार नहीं है। रोडवेज बस स्टैण्ड को जाने वाली मुख्य सड़क, टेªक्टर मार्केट, पावली रोड़ आदि क्षेत्र में जाना दूभर हो गया है। कहीं कोई गड्डा या फिर नाला कुछ पता नहीं चल रहा, आमजन खासा परेशान है लेकिन मण्डीवासियों की सुध लेने वाला कोई नहीं है अन्यथा पम्प लगाकर पानी निकालने की व्यवस्था करनी चाहिए थी। वार्ड नम्बर 2 में सड़क का लेवल ऊंचा कर देने से दूसरे के मकानों में पानी भर रहा है। सड़क निर्माण करने वाली एजेंन्सी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। मण्डी के मौहल्लों में जमा पानी तथा बिगड़े हालात को लेकर पूरी स्थिति से उपखण्ड अधिकारी श्योराम को अवगत करवाया गया है। उन्होंने कहा कि मण्डी में भरे पानी को देखते हैं तथा कोई समाधान निकालते हैं। अब देखना ये है कि प्रशासन मण्डीवासियों की मद्द के लिए क्या-क्या करता है अन्यथा जनप्रतिनिधियों के भरोसे तो कुछ नहीं हो सकता क्योंकि दो दिन पहले गंगानगर बरसात में आई और भ्रष्टाचार की पोल वहां खुल गई, ऐसे ही हालात खाजूवाला में देखने को मिल रहे हैं। सरकार के लाखों-करोड़ों रुपये लगाकर विकास का दावा करने वाले अब सामने आने से भी कतरा रहे हैं, ऐसे जनप्रतिनिधियों को समय आने पर सबक सिखाना चाहिए।

Author