Trending Now












बीकानेर।  राजस्थान के किसी भी स्कूल में अब एडमिशन के लिए ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) की जरूरत नहीं होगी। न सिर्फ TC बल्कि किसी अन्य डॉक्यूमेंट के बिना भी स्कूल में एडमिशन मिल जायेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी की ओर से  देर शाम जारी किए इस आदेश के बाद प्राइवेट स्कूल्स के संचालकों में हड़कंप मच गया है। दरअसल, प्राइवेट स्कूल को भय है कि बिना फीस जमा कराये ही उनके स्टूडेंट्स अब दूसरे निजी या सरकारी स्कूल में चले जायेंगे। ऐसे में फीस के बकाया रुपए डूबने तय हैं।अब शिक्षा निदेशालय ने जो आदेश जारी किया है, उसे लेकर प्राइवेट स्कूल संचालक विरोध दर्ज करा रहे हैं। उनका आरोप है कि इससे शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। शिक्षा विभाग प्राइवेट स्कूुल्स को अपना मानते ही नहीं है।

Author