Trending Now




बीकानेर,राज्यसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस में खींचतान मचती दिख रही है. एक दिन पहले तक राज्यसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए एकजुट दिख रहे कांग्रेसी महज कुछ घंटे के भीतर ही अलग-अलग सुर बोलते दिख रहे हैं. ताजा मामला पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के करौली जिले की एक सभा से जुड़ा है. पायलट के कट्टर समर्थक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी मंच पर भाषण देने आए तो उन्होंने तेज गर्मी का हवाला देते हुए कहा कि बाहर चालीस डिग्री तापमान तो नाप लिया, लेकिन यहां बैठे लोगों के दिल का तापमान किसी ने नहीं नापा. इसको कौन नापेगा? इसको नहीं नापा गया तो अब समय नहीं है. इसलिए जरूरी है कि पायलट साहब को लाओ और राजस्थान बचाओ.

Author