Trending Now












बीकानेर,रमजान मुबारक माह के बाद मंगलवार को ईदुलफितर का पर्व जिले में सामूहिक नमाज के साथ उल्लासमय वातावरण में मनाया गया। ईदगाहों व मस्जिदों में ईदुलफितर की विशेष नमाज अदा की गई तथा वतन में खुशहाली, प्रगति और आपसी भाईचारे की दुआ की गई। नयाशहर थाने के पास स्थित बड़ी ईदगाह में शहर काजी मुश्ताक अहमद, नायब शहर काजी शाह नवाज हुसैन ने 2 रकात नमाज मय 6 तकबीर के अदा करवाई तथा बीकानेर सहित देश प्रदेश में प्रगति, आपसी भाईचारे की दुआ की। हाफिज फरमान अली ने भी तकरीर की। ईदगाह में बड़ी संख्या में शहर के विभिन्न मोहल्लों के साथ आस पास के गांवों के अकीदतमंदों ने नमाज अदा की। नया शहर थाने में परम्परानुसार ईद स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। ईदगाह के बाहर शिक्षा मंत्री डॉ.बुलाकी दास कल्ला, उर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी,अम्बेडकर पीठ के महानिदेशक मदनगोपाल मेघवाल,शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत,भूदान बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा,पूर्व न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद सहित अनेक जनों ने मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद दी। बाद में नयाशहर थाने के बाहर प्रशासन की ओर से स्नेह मिलन समारोह रखा गया। जिसमें संभागीय आयुक्त नीरज के पवन,जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल,एसपी योगेश यादव,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार,सीओ सिटी दीपचंद,उपखंड अधिकारी सहित अनेक आलाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर शिक्षा मंत्री डॉ कल्ला ने कहा कि रमजानुल मुबारक माह के बाद ईद हमें भाईचारे और सद्भावना का संदेश देती । बीकानेर की पांच शताब्दी पुरानी आपसी स्नेह व आपसी आत्मीय भाव की परम्परा को कायम रखने के लिए समाज के सभी वर्ग व तबके के लोगों को सजग रहने की आवश्यकता है।मुस्लिम भाइयों को ईद पर विभिन्न जाति व समुदाय के लोगों ने भी शुभकामनाएं दी। शुभकामनाएं देने वालों को सेवइयां, मिठाई आदि से स्वागत किया गया।

Author