
बीकानेर,नोखा,दिल्ली विधानसभा में मिली भारी जीत के बाद बीजेपी नोखा शहर के कार्यकर्ताओं ने घण्टा घर के पास पटाखे छोड़े और मिठाई बांटी।
पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई ने कहा कि पूरे देश में भगवामय वातावरण है तथा दिल्ली के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा की नीतियों में विश्वास जताकर अरविन्द केजरीवाल के कुशासन का अंत किया है। आप के झूठ को दिल्ली की सम्मानित जनता ने नकारा है और भाजपा व मोदी की नीतियों पर भरोसा जताया है। दिल्ली की जनता और कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम ने 27 वर्ष के सूखे की सफाई कर दी।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष गंगाराम पांडिया, मांगू सिंह, करणाराम कुम्हार, नेता प्रति पक्ष आसकरण भट्टड, श्रीनिवास झवर, मोहनलाल राठी, पार्षद राधेश्याम लखोटिया, महेश झवर, हेतराम गोदारा, रामलाल खुड़िया, मनोहर भादु, दिनदयाल उपाध्याय, कालूराम भार्गव, सुनील भाम्भु राम सोनी, संदीप चोरडिया सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे!