Trending Now












बीकानेर,राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल तथा प्रशासन के बीच सहमति बन गई है। हनुमान बेनीवाल ने लगभग 25 सूत्री बिंदुओं पर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन और पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज ओम प्रकाश पासवान से चर्चा की। एक एक बिंदु पर विस्तार से बातचीत हुई, इसमें रॉयल्टी नाको फर अंकुश लगाने,श्री कोलायत क्षेत्र में बजरी और जिप्सम का अवैध खनन रोकने ,गजनेर थाना अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने ,अवैध रूप से चल रही ट्रैक्टर ट्रॉलियों व डम्पर और अन्य वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने समेत अनेक बिंदुओं पर सहमति बनने के बाद हनुमान बेनीवाल ने धरना उठा दिया । वह और उनके समर्थक आज शाम से ही धरने पर बैठे थे आज सुबह श्री कोलायत में हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बैनर तले एक रैली का आयोजन की गईं थी। रैली में कोलायत और आसपास के गांव से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। रैली की समाप्ति के बाद कोलायत एसडीएम को ज्ञापन देना था लेकिन कुछ अनबन होने के बाद हनुमान बेनीवाल ने बीकानेर में जाकर जिला प्रशासन से बातचीत करने का निर्णय किया और रात 8:00 वे बीकानेर कलेक्ट्री परिसर में पहुंचकर धरने पर बैठ गए । रात 10:00 से वार्ता शुरू हुई जो लगभग सवा घंटे तक चली।

 

Author