Trending Now












बीकानेर,कोरोना से हालात सामान्य हैं, लेकिन इस बीच ओमिक्रॉन के दो नए सब वेरिएंट एक्स बी बी और bf.7 के केस आने लगे हैं.अब तक एक्स बी बी वेरिएंट के 50 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है. महाराष्ट्र और केरल में संक्रमण को देखते हुए एडवाइजरी जारी कर दी गई है. महाराष्ट्र में एक्स बीबी सब वेरिएंट का केस मिला है. एक्सपर्ट्स ने आशंका जताई है कि देश में दिवाली के बाद कोविड के मामलों में इजाफा हो सकता है.

मुंबई में वायरल संक्रमण और इन्फ्लूएंजा के मरीजों पर नजर रखी जा रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय बुखार और खांसी जुकाम के मामले बढ़ जाते हैं. ये कोरोना भी हो सकता है. ऐसे में इन मरीजों पर निगरानी की जा रही है. मुंबई नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक, शहर में इन्फलूएंजा और सांस संबंधित मरीजों की जांच की जा रही है. अगर इनमें कोई कोविड संक्रमित मिलता है तो उसके सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिगं की जा रही है, जिससे किसी नए वेरिएंट का पता लगाया जा सके.
त्योहारों के दौरान बरतें सावधानी

लैंसंट कोविड -19 कमीशन ऑफ इंडिया की सदस्य प्रोफेसर डॉ सुनीला गर्ग का कहना है कि कोरोना का वायरस अभी भी हमारे बीच ही मौजूद है. ऐसे में लोगों को इससे बचाव करना चाहिए. चूंकि जल्द ही दिवाली आने वाली है और इस त्योहार पर लोग मिलते हैं और एक से दूसरे राज्य में आना-जाना भी होता है. ऐसी स्थिति में कोविड का वायरस के ट्रांसमिशन होने की आशंका है. इसलिए जरूरी है कि लोग त्योहारों के दौरान कोविड से बचाव के नियमों का पालन करे. अगर लापरवाही की गई तो दिवाली के कुछ सप्ताह बाद कोविड के मामले फिर से बढ़ सकते हैं. कुछ राज्यों में कोरोना के मामलों में इजाफा हो सकता है.ऐसे में जरूरी है कि मास्क लगाकर रखें. हैंड हाइजीन पर ध्यान दें. अगर घर में कोई बीमार व्यक्ति है तो उसे आइसोलेशन में रखें.
देश में एक्स बीबी और bf.7 के बढ़ रहे केस

त्योहार नजदीक हैं और देश में ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट एक्स बी बी और bf.7 के केस बढ़ रहे हैं. एक्स बीबी वेरिएंट के 50 से ज्यादा मामले आ चुके हैं. वहीं, bf.7 का भी एक केस आए हैं. ये वेरिएंट चीन में पाया गया था. इसके अलावा अमेरिका और यूरोप में भी bf.7 के केस सामने आ रहे हैं. इस वेरिएंट की वजह से इन इलाकों में नए मामले बढ़ रहे हैं.

Author