
बीकानेर,नगर निगम द्वारा संचालित कांजी हाउस (नंदी गौशाला) में विभिन्न अनियमितताओं तथा अव्यवस्थाओं की शिकायत पर शनिवार को बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने कांजी हाउस का औचक निरीक्षण किया।
विधायक ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से विधायक सेवा केंद्र पर लगातार शिकायतें मिल रही थी, कि कांजी हाउस में प्रतिदिन भूख प्यास और अव्यवस्थाओं के कारण गोवंश की मौत हो रही है। इसे गंभीरता से लेते हुए विधायक ने शनिवार को गौशाला का औचक निरीक्षण किया तो मौके पर 22 गोवंश मृत पाए गए। इस पर उन्होंने गहरा रोष जताया।
निरीक्षण के दौरान नंदी गौशाला में छाया, पानी, चारा, चाटा और ट्रॉमा सेंटर में दवाईयों से जुड़ी अनेक कमियां पाई गईं। इस पर विधायक ने नगर निगम आयुक्त श्री मयंक मनीष से दूरभाष पर बात करते हुए पूरा फीडबैक दिया और व्यवस्थाओं में सुधार के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को पाबंद करने के साथ जिम्मेदार व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुचारू बनाई जाएं। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं हो। उन्होंने कहा कि गोवंश की देखभाल का काम पूर्ण संवेदनशीलता और गंभीरता से किया जाए। राज्य सरकार द्वारा सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसके बावजूद अनियमितताओं को सहन नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं से राज्य सरकार को अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने जल्दी ही कांजी हाउस का दोबारा निरीक्षण करने की बात भी कही।