Trending Now




जयपुर बीकानेर,राज्य के शिक्षको की लंबित समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर राज्य के शिक्षा विभाग की संवाद हीनता से उद्वेलित राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के शिक्षक आन्दोलन कि राह पर थे।विगत समय मे उपशाखा व जिला स्तर पर पदयात्रा एवं संभाग स्तर पर धरना प्रदर्शन के उपरान्त आंदोलन के छठे चरण में संगठन के प्रदेशभर के शिक्षक राजधानी के शहीद स्मारक पर तीन दिवसीय धरने पर बैठकर अपनी समस्याओं के समाधान की मांग कर रहे थे।धरने के तीसरे दिन राजस्थान सरकार के शिक्षामंत्री के आवास पर घेराव का कार्यक्रम संगठन के द्वारा निर्धारित था |

संगठन के प्रदेश महामंत्री महेंद्र लखारा ने बताया कि द्वितीय दिवस पर राजस्थान सरकार के शिक्षामंत्री ने संगठन के प्रतिनिधिमंडल को अपने आवास पर वार्ता हेतु आमंत्रित किया।जिस पर संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रमेश पुष्करणा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला के निवास पर वार्ता कर शिक्षको की 11 सूत्रीय ज्वलंत समस्याओं के समाधान के साथ संगठन के प्रारम्भिक, माध्यमिक तथा संस्कृत शिक्षा विभाग के शिक्षको की लंबित समस्याओं के समाधान के लिए बिंदुवार 55 मिनिट वार्ता की गई।

संगठन की संघर्ष समिति के संयोजक सम्पतसिंह ने बताया कि वार्ता के दौरान राजस्थान सरकार के शिक्षामंत्री द्वारा शिक्षक समस्याओं के समाधान का विश्वास दिलाने तथा शिक्षा सचिव को संगठन के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता कर समस्या समाधान के लिए निर्देशित किया तथा धरना समाप्त करने का आग्रह करने पर वार्ता की सकारात्मकता को आधार मानकर संगठन की संघर्ष समिति ने तीसरे दिवस के कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय कर धरना स्थगित करने पर सहमति प्रदान की।
संगठन के अतिरिक्त प्रदेश महामंत्री रवि आचार्य ने बताया कि संगठन के प्रतिनिधिमंडल द्वारा शिक्षा सचिव नवीन जैन से तत्काल संपर्क कर संगठन के शिक्षको की समस्याओं से रूबरू करवाया गया जिस पर शासन सचिव द्वारा 22 अगस्त 2023 को प्रातः11 बजे संगठन के पदाधिकारियों को बिंदुवार वार्ता के लिए आमंत्रित किया ।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में उमराव लाल वर्मा , रमेश पुष्करणा , महेंद्र कुमार लखारा , सम्पत सिंह ,रवि आचार्य,श्रीमति अरुणा शर्मा,अशोक शर्मा उपस्थित रहे।

Author