Trending Now

बीकानेर,सेरूणा गांव में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद-उल-अजहा की सामूहिक नमाज शनिवार सुबह साढ़े सात बजे गांव के गुलशन ए अशफाक मस्जिद में अदा की गई। जामा मस्जिद के इमाम खुशी मोहम्मद अशरफी ने नमाज अदा करवाई व सैंकड़ो सर एकसाथ इबादत में झुके और सभी ने मुल्क की तरक्की की दुआ मांगी। मुस्लिम समुदाय के मौजिज से लेकर आम तक बड़ी संख्या में लोग सामूहिक नमाज में शामिल हुए। सेरुणा गांव के फिरोज खान ने बताया कि नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारक बाद दी। ईदगाह कमेटी ने विभिन्न इंतजामों को बेहतर ढंग से पूरा किया। इस दौरान कानून व्यवस्था दुरस्त रही।

Author