Trending Now












11 जुलाई को भरेगी उड़ान कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स अब भारत की एक और बेटी अंतरिक्ष की यात्रा पर जाने वाली है। हैदराबाद: कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स अब भारत की एक और बेटी अंतरिक्ष की यात्रा पर जाने वाली है। दरअसल आंध्र प्रदेश के गुंटूर की रहने वाली सिरिशा बांदला 11 जुलाई को पांच सदस्यीय टीम के ​साथ अंतरिक्ष की सैर पर जाने वाली हैं। सिरिशा बांदला और उनकी टीम स्पेस कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक के अंतरिक्ष यान वर्जिन ऑर्बिट पर सवार होकर अंतरिक्ष की सैर पर निकलेंगे। सिर्फ छह सालों में वर्जिन गैलेक्टिक कंपनी के गवर्नमेंट अफेयर्स एंड रिसर्च ऑपरेशंस की वाइस प्रेसिडेंट पद तक का सफर तय करने वाली सिरिशा बांदला आंध्र प्रदेश के गुंटूर की रहने वाली हैं। फिलहाल वह कंपनी के वॉशिंगटन ऑपरेशंस की जिम्मेदारी संभाल रही है। सिरिशा बांदला ने पर्ड्यू यूनिवर्सिटी से एयरोनॉटिकल/एस्ट्रोनॉटिकल इंजीनियरिंग से ग्रैजुएट किया है और उसके बाद उन्होंने जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी से MBA की डिग्री ली है। बता दें कि कुछ साल पहले ही TANA ने सिरिशा को यूथ स्टार अवॉर्ड ने नवाजा था। इसके अलावा सिरिशा अमेरिकन एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी एंड फ्यूटर स्पेस लीडर्स फाउंडेशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं। अपने अंतरिक्ष उड़ान के समय सिरिशा बांदला मेक्सिको से विंग्ड रॉकेट शिप की उड़ान का हिस्सा रहेंगी। इस समय वो ह्यूमन टेंडेड रिसर्च एक्सपीरिएंस की इंचार्ज भी रहेंगीफ ताकि अंतरिक्ष यात्रा के दौरान एस्ट्रोनॉट्स पर होने वाले असर का अध्ययन कर सकें। TAGSHYDERABAD KALPANA CHAWLA SUNITA WILLIAMS ANOTHER DAUGHTER OF INDIA WILL TRAVEL TO SPACE JULY 11 WILL FLY

Author