Trending Now




बीकानेर,50% DA होने के बाद स्वतः ही HRA बढ़ने का है फॉर्मूला, 5 लाख से कम की आबादी वाले शहर आते हैं Z श्रेणी में, और उससे ज्यादा की जनसंख्या वाले शहर आते हैं Y श्रेणी में, इन श्रेणियों के हिसाब से HRA बढ़ने का है फॉर्मूला, इसके तहत बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और अजमेर आते हैं Y श्रेणी में, ये हैं 5 लाख से ज्यादा की आबादी वाले शहरों में शामिल, 25% DA हो तो Y श्रेणी के शहरों के लिए HRA 18%, और Z श्रेणी के शहरों के लिए HRA 9% होने का है फॉर्मूला, और 50% DA हो तो Y श्रेणी के शहरों के लिए HRA 20%, और Z श्रेणी के शहरों के लिए HRA 10% होने का है फॉर्मूला, 30.10.2017 को तत्कालीन वित्त सचिव मंजू राजपाल ने जारी किया था यह नोटिफिकेशन, अब इसके मद्देनजर क्या फिर जारी होगा नोटिफिकेशन ?, दो श्रेणियों में 2% और 1% DA बढ़ने का जारी होगा नोटिफिकेशन ?, या फिर अपने आप ही बढ़ा HRA जुड़कर होगा वेतन कॅल्क्युलेट, कर्मचारियों के बड़े वर्ग में पूछा जा रहा यह सवाल*

Author