
बीकानेर नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में युवती के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो के जरिये ब्लैकमेल करना व जान से मारने की धमकी देना तथा पीडि़ता व उसकी मां के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता ने अबरार अहमद गौरी व उसके माता-पिता, भाई कलीम व मामला लियाकत अली के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार पीडि़ता का आरोप है कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है। वह अपनी मां के साथ रह रही है। आरोपी अबरार अहमद गौरी का उसके घर पर आना-जाना था। एक दिन पीडि़ता की मां किसी काम के सिलसिले में बाहर गई हुई थी। उस दिन आरोपी अबरार अहमद गौरी खाने-पीने का सामान लेकर पीडि़ता के घर पहुंचा और बोला कि वह उसके साथ खाना खाना चाहता था। आरोपी के बातों में आकर युवती ने उसके साथ खाना खाया जिसके बाद वह बेहोश हो गई। आरोप है कि बेहोशी के हालत में आरोपी अबरार ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अपने मोबाइल में अश्लील वीडियो व फोटो खींच लिये। पीडि़ता का आरोप है कि अबरार ने धमकी दी कि यह बात किसी को बताई तो वह जान से मार देगा। आरोप है कि आरोपी ने अश्लील वीडियो के जरिये ब्लैकमेल कर पैसे भी मांगे तथा अपने परिजनों के साथ मिलकर युवती व उसकी मां के साथमारपीट भी की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 376(2)(एन), 384, 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की