Trending Now







बीकानेर,जैसलमेर,जैसलमेर के नहरी क्षेत्र मोहनगढ में ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान अचानक जमीन धंसने से करीब 22 टन मशीन लगा ट्रक 850 फीट गहरे गड्ढे में धंस गया। फटी जमीन से अचानक पानी बाहर आने लगा। जमीन से तीन से चार फीट उठते हुए पानी गिरने लगा जैसे किसी ज्वालामुखी से लावा निकल रहा हो। पानी के साथ गैस और कीचड़ भी आने लगा। यह देख कर दहशत में आए ट्यूबवेल की खुदाई कर रहे कर्मचारी और ग्रामीण वहां से दूर भाग गए। हादसा शनिवार को चक 27 बीडी के तीन जोरा माइनर के पास विक्रम सिंह के खेत में ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान सुबह 10 बजे हुआ।

लोगों ने भूजल विभाग को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलने पर भूजल वैज्ञानिक एनडी इनखिया के नेतृत्व में टीम मौके के लिए रवाना हुई। साथ ही पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। भूजल वैज्ञानिक एनडी इनखिया ने बताया- विक्रम सिंह के खेत में दो दिन से ट्यूबवेल खोदा जा रहा था। करीब 850 फीट की खुदाई पर पानी निकला। पानी का वेग इतना तेज था की वहां गड्ढा हो गया और तेज गति से पानी जमीन से

Author