
बीकानेर। किराये की बात को लेकर पानी के कैंपर सप्लाई करने वाले के साथ पिता-पुत्र द्वार मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर थाने में नया बस स्टेंड निवासी नवरतन सोंलकी ने विजय कुमार और भुवनेश सैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 17 अगस्त की सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है। प्रार्थी ने बताया कि वह पानी के कैंपर की सप्लाई का काम करता है। 17 अगस्त की सुबह को वह जब पानी की सप्लाई देकर आ रहे थें। इसी दौरान शारदा स्कूल के पास आरोपी ने उसकी गाड़ी के आगे अपनी बाइक लगा दी। प्रार्थी कुछ समझ पाता उससे पहले ही आरोपी ने उसकी गाड़ी की चाबी छीन ली और गाली गलौच करने लगा। इस दौरान आरोपी विजयकुमार ने फोन कर अपने बेटे भुवनेश को बुला लिया। जिसके बाद दोनो आरोपियों ने प्रार्थी और उसके भांजे के साथ लकड़ी से मारपीट की। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने इस दौरान उसके भांजे के गले में पहनी मूर्ति और 3 हजार रूपए छीन लि ए। आरोपियों ने कहा कि मेरे से यहां पर कोई किराया नहीं लेता है। ऐसा कहकर आरोपियों ने प्रार्थी की गाड़ में तोडफ़ोड़ की और गाड़ी रखे कैंपर को भी नीचे फेंक दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।