Trending Now












बीकानेर संभाग की सबसे बड़ी पीबीएम अस्पताल प्रशासन की लापरवाही कहे या बाबुओं की यह समझ से बहार है आज अभी 11 बजे से4 बजे तक अस्पताल में लाइट कटौती है हर विभाग के बहार जनेटर पडे है मगर उन जनेटर को चलाने के लिए डिजल नहीं हे बीकानेर नगर निगम के पास स्थित पेंट्रोल पंप संचालक पीबीएम अस्पताल में डिजल देना बंद कर दिया है क्योंकि पंप संचालक पीबीएम अस्पताल मैं मिली जानकारी के अनुसार 35 लाख रुपये मांगता है और उसका पेंमेंट अभी तक नहीं करने के कारण आज यह स्थिति पीबीएम अस्पताल में आ खडी हुई हैं अब अगर आज लाइट चली जाती हैं तो पीबीएम प्रशासन के पास जनेटर चलाने के लिए डिजल उपलब्ध नहीं है जनेटर का संचालन करने वाले इधरउधर फोन कर रहे है बाबु घर से आ रहे है मगर डिजल की व्यवस्था इस पीबीएम मैं समय पर नहीं होना एक चिंता का विषय है कुछ दिनों पुर्व हल्दी राम कार्डियो लोजी विभाग के पास ट्रासफार्मर खराब हो गया इधर इस विभाग को बनाने वाले हल्दी राम फर्म के फना बाबु ऐडमिट थे जनेटर मैं डिजल नहीं था इधरउधर भागने के बाद भी कोई व्यवस्था नहीं हुई फिर पीबीएम अस्पताल के किसी एक डाक्टर जो प्रशासन पोस्ट पर थे उन्होंने किसी ठेकेदार को फोन किया और डिजल की व्यवस्था की और आज भी यही स्थिति है अब अगर लाइट जाती हैं तो अस्पताल में आई सीयु ओपरेशन थियटर वार्ड विभाग में बडी तादाद में मरीज भर्ती हैं उनका क्या होगा यह एक सोचने की बात है पीबीएम प्रशासन कैसे भी करके व्यवस्था कर लेगा मगर जहाँ स्टोक होना चाहिए वह नहीं है अब ग्रमी हैं कभी लाइट कटौती तो कभी आधी तुफान तो कभी बारिश यह सोचने की बात है*

Author