बीकानेर। दो दिन बाद आखिरकार मंगलवार को हल्की धूप देखने को मिली। धूप में चटकपन नहीं था क्योंकि निम्न परत के बादलों की आवाजाही बनी रही। इस वजह से 24 घंटे में दिन के तापमान में छह डिग्री की बढ़ोतरी हुई। इस वजह दिन बाद दिन की सर्दी से राहत तो मिली लेकिन रात का तापमान ठहर सा गया। सोमवार को रात का तापमान 10.4 डिग्री था। मंगलवार को पारा वहीं था। दिन का पारा 21.5 डिग्री रहा जो -सोमवार को 14 डिग्री पर ही सिमट गया था। इस वजह से सीजन का सबसे ठंडा दिन सोमवार था लेकिन
अब धीरे-धीरे तापमान बढ़ने लगा है। इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दो दिन कोहरा छाने की भी आशंका जताई है लेकिन दिन और रात के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी होने की भी संभावना जताई है। आने वाले सप्ताह रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे नहीं आएगा। दिन का पारा 25 डिग्री तक जाने की संभावना है।