Trending Now












बीकानेर,राजस्थान के कई जिले मार्च के महीने में ही तपने लगे हैं। दिन के साथ रात में भी तपन का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार पाकिस्तान और ओमान से आई रही पश्चिमी हवा के कारण प्रदेश में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। इससे कई जिलों के दिन और रात के तापमान में अधिक उछाल आया है। इससे 12 साल बाद होली पर प्रदेश के कई जिलों में तापमान 37 डिग्री के ऊपर जा सकता है। इस दौरान जयपुर, अजमेर, कोटा और जोधपुर में लू भी चल सकती है। तेज गर्मी और लू होली प्रेमियों का मजा किरकिरा कर सकती है।

इस सीजन में हालात ये हैं कि प्रदेश के करीब दस पश्चिमी जिलों में लू चल रही है। जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, सिरोही, बीकानेर सहित अन्य जिलों में लोगों को लू का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही बाड़मेर और जैसलमेर सहित कई शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है।

पश्चिमी हवाओं से तेजी से बढ़ा तापमान मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी इलाके से आ रही गर्म हवा के कारण तापमान में तेजी से उछाल आया है। तापमान में यह उछला अभी जारी रहेगा। अगले एक दो दिन में बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर और पाली जिले में गर्म हवा चलने की भी संभावना है। विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

20 मार्च तक रहेगी भीषण गर्मी मौसम केंद्र के अनुसार राजस्थान में 20 मार्च तक भीषण गर्मी और लू का प्रकोप लोगों को झेलना पड़ सकता है। विभाग ने भीषण गर्मी और लू की चेतावनी भी जारी कर दी है। इस दौरान पश्चिमी प्रदेश के इलाकों में तापमान अधिक बढ़ेगा।

15 मार्च को गर्मी ने तोड़ा 12 साल पुराना रिकॉर्ड मार्च महीने में गर्मी की बात करें तो प्रदेश में इस सीजन जैसी गर्मी 12 साल बाद पड़ रही हैं। बीते दिन मंगलवार से पहले प्रदेश में तापमान कभी भी 40 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंचा था। गर्मी ने इस बार यह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इससे आशंका है कि इस बार प्रदेश रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ेगी। 15 मार्च मंगलवार को बीकानेर, बाड़मेर, जालौर, जैसलमेर, जोधपुर में गर्मी बढ़ गई है। इस दौरान बाड़मेर में पारा 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। पिछले 12 साल में बाड़मेर समेत किसी भी पश्चिमी राज्य के शहर में अधिकतम तापमान 15 मार्च से पहले 40 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंचा था।

प्रदेश के इन जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार

 

शहर अधिकतम पारा न्यूनतम पारा
बाड़मेर 42.9 24.1
डूंगरपुर 42.3 23.7
बांसवाड़ा 42.4 24.4
जैसलमेर 42.0 21.4
बीकानेर 41.2 23.4
नागौर 41.3 21.3
पाली 40.9 24.0
पिलानी 40.4 19.1
जोधपुर 40.6 24.2
टोंक 40.5 21.8
सिरोही 40.3 21.7

इन जिलों में दिन का तापमान 35 डिग्री के पार

शहर अधिकतम पारा न्यूनतम पारा
चूरू 39.9 17.5
बूंदी 39.8 22.6
करौली 39.8 17.0
अजमेर 39.4 24.8
कोटा 39.2 23.2
भीलवाड़ा 38.8 18.4
उदयपुर 38.8 17.6
अलवर 38.6 17.7
बारां 38.5 16.1
जयपुर 38.4 24.3
धौलपुर 38.2 20.1
चित्तौड़गढ़ 38.2 14.3
सीकर 37.5 18.0
गंगानगर 36.8 19.8
हनुमानगढ़ 35.9 15.7

यह तापमान 16 मार्च का है।

Author