Trending Now












बीकानेर,सिंगल यूज प्लास्टिक पर एक जुलाई से रोक के आदेश होने के बाद अब मैरिज गार्डन और रिसोर्ट में शादी – समारोह की बुकिंग के समय शपथ पत्र जेना अनिवार्य होगा । शपथ पत्र में बुकिंगकर्ता को लिखना होगा कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेगा । इससे पूरे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से छुटकारा मिल सकेगा इसके लिए ऑल इंडिया टैंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र भी लिखा है । एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि जिंदल ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने सभी राज्यों के पदाधिकारियों को भी इस सूचना से अवगत करवाया है । उन्होंने बताया कि देश में वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े टैंट , इवेंट , लाइट , जनरेटर , फूल , डीजे साउंड , बैंड , लवाजमा , फोटोग्राफर , ऑर्केस्ट्रा , मैरिज गार्डन संचालक , हलवाई , कैटरिंग से जुड़े 14 से 15 करोड़ लोग अपना कारोबार करते हैं । इतना ही नहीं । देशभर के सभी राज्यों में 5 से 6 लाख मैरिज गर्डन और रिसोर्ट संचालित हैं । उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा एक जुलाई सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के आदेश की पालना को लेकर सभी पदाधिकारियों को सूचित किया है ।

Author