Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,आयुक्तालय महाविद्यालय शिक्षा, राजस्थान के आदेशों की पालना में दिनांक 24 सितम्बर,2025 से 26 सितम्बर,2025 तक राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम (AEDP) के तहत प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ ।
कार्यशाला के समापन के अवसर पर बोलते हुए संयुक्त निदेशक कॉलेज शिक्षा प्रो.श्रुति गुप्ता ने कहा कि रोजगारपरक शिक्षा देने के क्षेत्र में ये कोर्स सरकार की बेहतरीन पहल है ।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.राजेंद्र पुरोहित ने कहा कि सरकार की ये अनूठी पहल है जो कि विद्यार्थियों को सैद्धांतिक ज्ञान व डिग्री के साथ रोजगार एवं दक्षता प्राप्त करने का मौका मुहैया करवाती है । निश्चित ही सरकार के प्रयास रंग लायेंगे और ये कोर्स राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के स्वप्न को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा । विशिष्ट अतिथि एवं कार्यशाला संयोजक डॉ.खंडेलवाल ने कहा कि ये कोर्सेज एक अभिनव प्रयास है जो कि विद्यार्थियों में अन्य व्यावसायिक पाठ्यकर्मों की भाँति निश्चित ही फलदायी होगा ।
समापन के अवसर पर चितौड़गढ़ एवं उदयपुर से आए प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए एवं इस प्रशिक्षण कार्यशाला को अभूतपूर्व बताया । विभिन्न जिलो से आए प्रतिभागियों को इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. पुरोहित ने प्रमाण पत्र वितरण किए । हैदराबाद, जयपुर एवं नई दिल्ली से पधारे प्रशिक्षकों को भी प्राचार्य द्वारा स्मृति चिह्न भेंटकर अभिनन्दन किया गया ।कार्यशाला का संचालन आयोजन सचिव डॉ. नरेंद्र भोजक ने किया ।

Author