Trending Now












बीकानेर,जयपुर हाईकोर्ट बैंच द्वारा लक्ष्मणगढ़ अधिवक्ता प्रकरण के संबंध में लक्ष्मणगढ़ के अध्यक्ष के विरूद्ध की गई कार्यवाही को बिना किसी शर्त और सम्मान के साथ दिनांक 04.03.2024 को ड्रॉप कर दिए जाने के संबंध में बार एसोसिएशन, बीकानेर की आज आम सभा अपरान्ह 1.30 बजे कॉन्फ्रेंस हॉल, नई कोर्ट परिसर में अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आहुत की गई तथा राज्य स्तरीय अधिवक्ता संघर्ष समिति के संयोजक बीकानेर के अधिवक्ता आर.के. दास गुप्ता का गणेश चौधरी द्वारा साफा पहनाकर एवं बार एसोसिएशन, बीकानेर के अध्यक्ष रघुवीर सिंह, सचिव भंवरलाल बिश्नोई, एवं उपाध्यक्ष प्रहलादराम जाखड़ द्वारा शॉल पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर बच्छराज कोठारी, रविकान्त वर्मा, अजय कुमार पुरोहित, सुरेन्द्रपाल शर्मा, किशोर सिंह शेखावत, रिशाल सिंह राठौड, सतपाल साहु, भागीरथ मान, संतनाथ योगी, किशनलाल सांखला, अविनाशचन्द व्यास, सुरेश श्रीमाली, जगदीश शर्मा, हनुमान बिश्नोई, संजय बिश्नोई, हरीश ओझा, दाऊलाल हर्ष, रक्षपाल बिश्नोई, सुनीता दीक्षित, राम किशन कड़वासरा, भागीरथ मान, अनिल सोनी एडवोकेट, विजयपाल सिंह शेखावत, हेमन्त सिंह चौहान, उमेश जांगिड़, शकिना खान, श्रवण जनागल, मनोज भादाणी, प्रेम बिश्नोई, राधेश्याम सेवग, रूपेन्द्र सिंह राठौड़, मधुबाला मंगे, सतपाल सिंह शेखावत आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे तथा माला पहनाकर संयोजक आर.के.दास. गुप्ता का सम्मान किया। इस संबंध में संयोजक आर.के. दास गुप्ता ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय, जोधपुर के 25.04.2015 के नोटिफिकेशन को केन्सील करवाने के लिए राज्य स्तर के समस्त बार संघों से सम्पर्क कर संघर्ष समिति आह्वान करेगी की सभी बार संघ इसके लिए संघर्ष करे व मुख्य न्यायाधिपति को ज्ञापन प्रेषित करे, संघर्ष समिति जल्द ही इस 2015 के नोटिफिकेशन के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति से मुलाकात कर इसे केन्सील करवाने हेतु ज्ञापन देगी ताकि जिला स्तर पर, तहसील स्तर पर प्रेक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं की अपनी पुरानी परम्परा कायम रहे सके। अन्त में अध्यक्ष रघुवीर सिंह ने उपस्थित समस्त अधिवक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Author