
बीकानेर,जोधपुर में अधिवक्ता जुगराज चौहान की सरे बाजार दिन दहाड़े चाकुओं से हमला कर हत्या करने के विरोध में आज बीकानेर में भी अधिवक्ताओ ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और घटना पर रोष व्यक्त किया। अधिवक्ताओ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर राजस्थान में एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल पारित करने एव जुगराज चौहान के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग रखी। बीकानेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन लाल सांखला ने कहा कि राजस्थान में लगातार असामाजिक तत्वों की और से अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमले हो रहे है। ऐसे में सरकार जल्द से जल्द एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल पारित कर अधिवक्ताओ को सुरक्षा मुहैया करवा और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने के साथ एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का आदेश करे।