Trending Now












बीकानेर,केंद्र सरकार द्वारा एडवोकेट अशोक प्रजापत को राजस्थान हाई कोर्ट में सीनियर स्टैंडिंग काउंसलर और बीकानेर में अतिरिक्त स्थाई अधिवक्ता भारत सरकार नियुक्त किए जाने पर बीकानेर के विभिन्न स्थानों पर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया किया गया वल्लभ गार्डन में प्रॉपर्टी डीलर्स द्वारा गिरधारी सिंह राठौड़ के ऑफिस में पुष्प वर्षा कर साफा सॉल् पहनाकर और पुष्प मालाये पहनाकर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया

इस अवसर पर गिरधारी सिंह ने कहा कि अशोक प्रजापत मिलनसार व्यक्तित्व के धनी और अत्यंत मेहनती व्यक्ति है।
प्रॉपर्टी व्यवसायी मनोज हंस ने कहा कि अशोक प्रजापत के हाई कोर्ट में सीनियर काउंसलर और बीकानेर के भारत सरकार के अतिरिक्त अधिवक्ता बनने पर संपूर्ण बीकानेर के वकील जगत और आमजन में खुशी के लहर फैली है हम सभी केंद्रीय मंत्री अर्जुन नाम मेघवाल का आभार व्यक्त करते हैं ।
इस अवसर पर राजस्थान हाई कोर्ट के सीनियर स्टैंडिंग काउंसलर एडवोकेट अशोक प्रजापत ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का आभार जताते हुए कहा कि मेघवाल जी अपने साधारण कार्यकर्ताओं को असाधारण बनाने के लिए हमेशा प्रयत्नरत रहते हैं
आप सभी प्रॉपर्टी से जुड़े हुए व्यवसाइयॉ और क्षेत्र वासियों ने जो मेरा स्वागत किया है उसके लिए मैं अभीभूत हूं इस अवसर पर गिरधारी सिंह राठौड़,मनोज हंस, महेश खटोड़, खटोड़, टी सी कुमावत, एडवोकेट विजयपाल बिश्नोई, श्रवण कुमार प्रजापत, भंवरलाल बोबरवाल, राम लाल खटोड़, कालूराम, इमरान खान कायमखानी, वरुण शर्मा, सीआर चौधरी, आसाराम बोबरवाल, श्रवण कुमार वोबरवाल, अर्जुन कुमावत सहित सैकड़ो मोहल्लेवासी एवं व्यापरीकरण उपस्थित
*अंबेडकर कॉलोनी में भंवर लाल कालूराम बोबरवाल परिवार* द्वारा स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया कालू राम ने एड अशोक प्रजापत को साफा पहनाकर,मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कालू राम बोबारवाल,भंवर लाल बोबरवाल,महेश खटोड़,हनुमान राम,किशोर कुमार,त्रिलोक चंद गेधर, सुंदर लाल,श्रवण कुमार आशु राम आदि लोग उपस्थित रहे।
*पंचसती सर्किल पर राम सिंह बिश्नोई के कार्यालय* पर राम सिंह और सी आर चौधरी द्वारा एड अशोक प्रजापत को माला पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर राम सिंह, सी आर चौधरी, विजय बिश्नोई,संजय बिश्नोई रवि कुमार, अर्जुन बिश्नोई,आशु राम बोबारवाल,श्रवण बोबरवाल,अर्जुन कुमावत,रामेश्वर लाल,गोविंद सिंह आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Author