 
                









बीकानेर/ दिल्ली, राजस्थान हाई कोर्ट में भारत सरकार के सीनियर स्टैंडिंग काउंसलर एडवोकेट अशोक प्रजापत ने की भारत सरकार के अटॉर्नी जनरल (भारत सरकार के महान्यायवादी ) आर.वेंकटरमणी से दिल्ली में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के सानिध्य में शिष्टाचार भेंट की तथा बीकानेर में हाई कोर्ट की वर्चुअल बेंच खोलने के विषय में गंभीर चर्चा की
जनरल आर वेंकटरमणी ने बताया कि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल बीकानेर में हाई कोर्ट की वर्चुअल बैच खोलने को लेकर काफी सार्थक प्रयास कर रहे हैं जल्दी ईसका सकारात्मक परिणाम निकलेगा । अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणि ने कहा कि हम सब आमजन को सुलभ, सस्ता तथा समय पर न्याय मिले इसके लिए कृत संकल्पित हैं और हर संभव प्रयास कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।
 


 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        