
बीकानेर/जयपुर, उतर पश्चिम रेलवे ने एक आदेश जारी कर राजस्थान और हरियाणा एवं पंजाब सहित कई राज्यों की उत्तर पश्चिम रेलवे की क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का सदस्य भाजपा नेता और कुम्हार समाज के संगठन बीपीएचओ के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत और वरिष्ठ भाजपा नेता संपत पारीक को नियुक्त किया है
उत्तर पश्चिम रेलवे के लिए “विशेष रुचि” श्रेणी के अंतर्गत जेडआरयूसीसी (क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति) में नामांकित होने से कई लाभ मिलते हैं, जिनमें मुख्य रूप से यात्रा रियायतें और रेलवे सेवाओं को बेहतर बनाने में योगदान करने के अवसर शामिल हैं
ZRUCC के सदस्यों को आम तौर पर बैठक और अन्य यात्राओं के लिए प्रथम श्रेणी के निःशुल्क यात्रा पास प्रदान किए जाते हैं। इसमें आधिकारिक पते से बैठक स्थल तक और वापसी यात्रा का प्रथम श्रेणी का पास शामिल है।
ईस्ट कोस्ट रेलवे के अनुसार , विशिष्ट नियमों के आधार पर, आधिकारिक सदस्यों को प्रथम श्रेणी निःशुल्क पास के अतिरिक्त एक परिचारक/ सहयोगी को स्लीपर श्रेणी की यात्रा पास भी शामिल है।
समिति के सदस्यों द्वारा
विशेष हित के प्रतिनिधि के रूप में, रेलवे प्रशासन के ध्यान में विशिष्ट आवश्यकताओं और यात्रियों की सुविधा में सुधार की आवश्यकताओ से अवगत करना है
राज्य सभा में हुई चर्चा में कहा गया कि जेडआरयूसीसी के सदस्य यात्री सेवाओं और सुविधाओं को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिसमें सुविधाओं और सेवाओं का प्रावधान भी शामिल है ।
जेडआरयूसीसी रेलवे प्रशासन और उपयोगकर्ताओं के बीच परामर्श के लिए एक मंच प्रदान करता है, जिससे सेवा सुधारों पर बहुमूल्य फीडबैक और इनपुट प्राप्त होता है।
“विशेष रुचि” श्रेणी
रेल मंत्री द्वारा विशेष रुचि की श्रेणी के अंतर्गत किया गया यह नामांकन, रेलवे सेवाओं के संबंध में सदस्य को अद्वितीय विशेषज्ञता या फोकस के क्षेत्र को मान्यता देता है।
ZRUCC के सदस्य बनाये जाने पर
अशोक प्रजापत और संपत पारीक दोनों सदस्यों ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव,केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और भाजपा प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया
दोनों नेताओं की नियुक्ति पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़,भाजपा देहात ज़िलाध्यक्ष श्याम पंचारिया,भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष और प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ सत्य प्रकाश आचार्य, पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, अनिल शुक्ला,,कौशल शर्मा, अरुण जैन, नर्सिंग सेवग,मनीष आचार्य, गोपाल अग्रवाल,पंकज अग्रवाल,मनीष सोनी,किशन सँवाल, दीपक यादव,अर्जुन कुमावत,श्रवण बोबरवाल,वीर प्रजापत सहित अनेक नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का आभार व्यक्त किया