
बीकानेर,मौसम विभाग से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर किसानों को जीरा, ईसबगोल व सरसों की फसल को शारीरिक पकाव पर काट कर सुरक्षित करने की एडवाइजरी जारी की गई है। जारी एडवाइजरी के अनुसार आने वाले तीन-चार दिनों में मौसम की स्थितियों में परिवर्तन आने की संभावना है। जिसमें तेज हवाओं के साथ मेघ गर्जन तथा कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है अतः किसान जीरा, ईसबगोल व सरसों जैसी झड़ने प्रति संवेदनशील फसलों को शारीरिक पकाव की अवस्था पर काट लें तथा कटी हुईं फसलों को सुरक्षित स्थान पर रखें।